
प्रमोद तिवारी ने लगायी संगम में डुबकी, राष्ट्र के सतत विजय की किया कामना
महाकुंभ नगर में संगम का दर्शन पूजन करते राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी
लालगंज, प्रतापगढ़। राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने विजया एकादशी पर महाकुंभ नगर में पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगायी। शुभ मुहूर्त में संगम में डुबकी लगाकर राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने लोकमंगल की प्रार्थना की। उन्होनें संगम में दर्शन पूजन कर देश के सर्वांगीण विकास तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखण्डता की मजबूती के साथ अजेय भारत के सतत सर्वविजय की भी कामना की। महाकुंभ में दूसरी बार आम स्नानार्थियों के बीच संगम स्नान करने पहुंचे राज्यसभा में विपक्ष के उपनेता प्रमोद तिवारी ने सन्त महात्माओं से भेंटकर जनकल्याण के लिए उनका भी आशीर्वाद लिया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल के हवाले से जारी विज्ञप्ति में दी गई है।