
सदन में उठी बीडीसी के विकास निधि की माँग- नवनीत
एमएलसी कुंवर महराज सिंह जी को बहुत बहुत धन्यवाद कि उन्होंने सत्र में बीडीसी के अधिकारो विकास निधि बीमा आदि संघ की माँगो को सदन में जोरदार तरीक़े से उठाया बीडीसी सदस्य उनको धन्यवाद देते आभार व्यक्त करते हैं l प्रदेश के 36 एमएलसी चुनने में बीडीसी सबसे ज़्यादा संख्या वाला मतदाता है जिन्हें प्रधान डीडीसी विधायक सांसद भी मत देते है l प्रदेश के 100 एमएलसी में 36 जो स्थानीय निकाय एमएलसी होते है उन्हें इन्ही मतदाताओं की ज़रूरत व समस्याओं को ही सदन में उठाना होता है लेकिन विडंबना यह है कि यह बहुत कम एमएलसी उठाते हैं जबकि अन्य समस्याओं को या विकास के लिए विधायक अन्य जनप्रतिनिधि होते हैं l माननीय के इस प्रयास से पूरे प्रदेश के बीडीसी व बीडीसी संघ में ख़ुशी और आशा की लहर दौड़ गई है पदाधिकारी गणों व नवनीत शुक्ला एडवोकेट राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने फ़ोन पर माननीय एमएलसी को धन्यवाद दिया और आभार व्यक्त किया l