
श्री कृष्ण जी के जन्म पर जयकारे से गूजमान हुआ सारा पंडाल
नैमिष टुडे/डॉ. अभय शुक्ला
लक्ष्मणपुर/ प्रतापगढ़। संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कथा स्थल टोड़रपुर जलेसर गंज रामपुर बावली में चल रहा है। इस कथा के कथा वाचक श्री धाम अयोध्या से आए हुए शैलेंद्र शुक्ल जी महाराज जी हैं। उन्होंने अपने कथा को कहते हुए महाराज जी ने बताया कि रामायण और श्री रामचरितमानस हमें हमारे जीवन को सही रूप से जीने की कला को प्रदान करता है। लेकिन वही श्रीमद् भागवत कथा हम सबको मोक्ष देने का रास्ता प्रशस्त करता है। श्री कृष्ण जी के जन्म पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की, स्वागतम कृष्णा श्री स्वागतम कृष्णा आदि भक्त भजनों से श्री भागवत कथा में बैठे हुए सभी भक्त रूपी श्रोता झूम उठे। कृष्ण के जन्म पर नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की श्रोता मंत्र मुक्त दिखे। वही जय कन्हैया लाल के जय कारे से पूरा पांडाल गूजमान हो उठा। इस कथा के मुख्य यजमान राजकली देवी और रामनरेश ओझा ने आए हुए सभी भक्तिमय श्रोताओं का स्वागत एवं अभिनंदन किया। इस कथा में मुख्य रूप से पारस ओझा ,राजेंद्र ओझा ,नरेंद्र ओझा ,चंद्रेश ओझा, राजू ओझा, संजय ओझा ,संतोष कुमार ,सुनील कुमार, विनय दुबे, अभिषेक शुक्ला, सुरेंद्र तिवारी, नरेंद्र शुक्ला ,देवी शरण मिश्रा, श्रीकांत त्रिपाठी , सुजीत ,संदीप, विकास ओझा, अंकित, अतुल, सत्य प्रकाश ,अनुराग ,वैभव, सौरभ, अविनाश ,सुमित आदि समाज के सम्मानित व्यक्ति मौजूद रहे।