‘कामायनी एक्सप्रेस’ में बम होने की सूचना से हड़कंप, प्रशासन अलर्ट, जांच एजेंसियों ने ली ट्रेन की तलाशी

बलिया- आज मंगलवार को बलिया रेलवे स्टेशन पर आने वाली गाड़ी संख्या 11072 कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई। ये ट्रेन बलिया से लोकमान्य तिलक तक जा रही थी। मौके पर GRP, RPF,GRP और स्थानीय पुलिस मौजूद रही। सूचना के बाद सभी यात्रियों को तत्काल ट्रेन से नीचे उतारा गया। उसके बाद ट्रेन की गहनता से तलाशी ली गई। आपको बता दें कि GRP और RPF को कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना मिली थी।

ट्रेन के रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारा गया। उसके बाद GRP, RPF, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघनता से तलाशी ली। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने पूरी सतर्कता के साथ प्रत्येक बोगी को चेक किया। साथ ही सभी संदिग्ध सामान की तलाशी ली। रेलवे प्रशासन की ओर से कहा जा रहा है कि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहां की प्रत्येक गतिविधि पर पैनी निगाह रखी जा रही है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले 26 मार्च 2024 को भी कामायनी एक्सप्रेस में ही इसी तरह से बम रखे होने की सूचना मिली थी। उस दौरान भी जंघई स्टेशन पर कामायनी एक्सप्रेस को रोका गया था। तब भी GRP, RPF, डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की सघन तलाशी ली थी। जांच एजेंसियों ने उस समय करीब 3 घंटे तक ट्रेन की जांच-पड़ताल की थी। लेकिन उस समय भी यह खबर झूठी साबित हुई थी।
इसके अलावा गाजीपुर में रेलवे स्टेशन से जाने वाली काशी एक्सप्रेस में भी बम होने की भ्रामक खबर फेली थी।

इसके बाद रेलवे प्रशासन की ओर से काशी एक्सप्रेस को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रुकवा लिया गया था। GRP, RPF और स्थानीय पुलिस ने यात्रियों को ट्रेन से नीचे उतारकर डॉग स्क्वॉड की मदद से प्रत्येक बोगी की गहनता से तलाशी ली थी, लेकिन तब भी ट्रेन में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी।

यह भी पढ़ें:- अटाला मस्जिद पर आज नहीं हो सकी सुनवाई, कोर्ट ने दी 15 अप्रैल की तारीख, जानिए पूरा मामला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें