नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर CRPF और पुलिस की तैनाती, प्लेटफॉर्म टिकट बिक्री पर लगी रोक

नई दिल्ली- राष्टीय राजधानी दिल्ली में 15 फरवरी की रात हुई भगदड़ के बाद प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है। हादसे के बाद सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) और दिल्ली पुलिस की रेलवे स्टेशन पर तैनाती की गई है। महाकुंभ जाने वाली बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है। वहीं रेलवे स्टेशन पर लगातार बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 26 फरवरी तक प्लेटफॉर्म टिकट की बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। दिल्ली के आस-पास 15 जनपदों के रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए CRPF के 15 कमांडेंट स्तर के अधिकारी और पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं। ये सभी कमांडेंट 15 जनपदों में दिल्ली पुलिस के साथ संपर्क में रहेंगे।

साथ ही नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर लोगों की लगातार उमड़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन की ओर से प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री बंद कर दी गई है। साथ ही टिकट काउंटरों पर नोटिस पर चस्पा कर दिए गए है। रेलवे प्रशासन की ओऱ से भविष्य में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ और भगदड़ जैसी घटनाएं न हों इससे बचने के लिए देश के 60 बड़े रेलवे स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाने की योजना बनाई है।

आपकों बता दें कि शनिवार की रात 9:30 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। जिसमें प्रशासन की ओर से भगदड़ में 18 लोगों की मौत होने की बात कही गई थी। इसके अलावा करीब 25 लोगों के घायल होने की बात भी सामने आई थी। इसके बाद रेलवे प्रशासन की ओऱ से ये फैसला लिया गया है। पुलिस का कहना है कि प्रयागराज से शुरू होने वाले एक ही नाम वाली ट्रेनों की घोषणा के कारण लोगों में भ्रम पैदा हो गया था। इससे लोग बिना कोई सटीक जानकारी के इधर से उधर भागने लगे।

जानकारी के अनुसार भगदड़ की घटना से पहले एक घंटे में करीब 2,600 जनरल टिकट बिक गए। उस समय रेलवे प्रशासन को स्टेशन पर भगदड़ जैसी स्थिति का कोई अंदाजा नहीं था। लेकिन इसी दौरान स्टेशन पर हालात बेकाबू हो गए और सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे जवानों की मुश्किलें अधिक बढ़ती चली गईं। फिलहाल भारतीय रेल प्रशासन की ओर से मृतकों के परिजनों को मुआवजे के रूप में 10 लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल लोगों को 2.5 लाख रुपए देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें 1 लाख रुपए मुआवजे के रूप में देने की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें