19 फरवरी को होगा दिल्ली के नए सीएम के नाम का ऐलान, 20 को होगा शपथ ग्रहण समारोह

नई दिल्ली- भारतीय जनता पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद अब मुख्यमंत्री के नामों की तलाश में जुट गई है। अब बहुत जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने वाला है कि दिल्ली के सीएम पद का दावेदार कौन होगा। इसको लेकर 19 फरवरी को पार्टी विधायक दल की बैठक भी बुलाई गई है। इस बैठक में सीएम के नाम का चयन किया जाएगा। इसके बाद 20 फरवरी को दिल्ली के रामलीला मैदान में नए सीएम को शपथ दिलाई जाएगी। दिल्ली में मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के कार्यक्रम की तरीख 19 फरवरी तय की गई थी, लेकिन इसे एक दिन आगे बढ़ाकर 20 फरवरी कर दिया गया है।

दिल्ली में भाजपा की 27 साल बाद वापसी हुई है। ऐसे में भाजपा की ओर से इस समारोह को भव्य रूप देने की कोशिश की जा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा के कई शीर्ष नेता एवं कई बड़ी विदेशी हस्तियां और राजनयिक भी समरोह में शामिल होंगे। इसके अलावा कई उद्योगपति, फिल्मी जगत की हस्तियां, क्रिकेट खिलाड़ी समेत देशभर के कई संत और महंत भी कार्यक्रम का हिस्सा होंगे।

भाजपा की ओऱ से बताया जा रहा है कि इस शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के 12 से 16 हजार स्थानीय निवासियों को भी आमंत्रित किया गया है। भाजपा ने इस पूरे शपथ ग्रहण कार्यक्रम की जिम्मेदारी महासचिव विनोद तावड़े और तरुण चुघ को सौपी है। दोनों लोग शपथ ग्रहण समारोह को सुरक्षित और भव्य बनाने में अपना पूरा योगदान देंगे।

जानकारी के अनुसार दिल्ली के सीएम की रेस में 6 नाम सबसे आगे चल रहे हैं, जिनमें प्रवेश वर्मा, विजेंद्र गुप्ता, सतीश उपाध्याय, आशीष सूद, जितेंद्र महाजन और शिखा राय का नाम सबसे आगे है। इसके बाद रेखा गुप्ता, करनैल सिंह, हरीश खुराना, मनजिंदर सिंह सिरसा, कैलाश गहलोत, नीरज बैसोया, रविंदर सिंह नेगी, अभय वर्मा, अरविंदर सिंह लवली, मोहन सिंह बिष्ट और कपिल मिश्रा के नाम की चर्चा भी तेज है।

आपकों बता दें कि 5 फरवरी को दिल्ली में विधानसभा के चुनाव संपन्न हुए थे। 8 फरवरी को मतगणना हुई। मतगणना में भाजपा ने दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से 48 सीटों पर अपनी शानदार जीत दर्ज की थी। भाजपा ने इस बार आम आदमी पार्टी को सीधे मुकाबले में करारी शिकस्त दी है। इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली विधानसभा की कुल 22 सीटें ही मिली। तो वहीं, देश की सबसे पुरानी कही जाने वाली राजनीतिक पार्टी कांग्रेस अपना एक भी खाता नहीं खोल पायी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें