दरोगा जी के सम्मान में बिरादरी है मैदान में

 

दरोगा जी के सम्मान में बिरादरी है मैदान में

प्रतापगढ़

वैलेंटाइन्स डे पर दरोगा जी का इलू इलू वायरल होने से मानवता शर्मशार हुई, खाकी परेशान हैं लेकिन दरोगा जी के बिरादरी और दरोगा जी के शुभचिंतक उनके इस कृत्य पर पूरी तरह से पर्दा डालने में जुटे हैं यह बिरादरी प्रेम है देखिए बिरादरी कैसे कैसे मामलों में भी अपनी बिरादरी का ख्याल रखती है अगर कोई दूसरी बिरादरी का जब इस कृत्य का विरोध जताता है तो यही बिरादरी के लिए घटिया स्तर तक चले जानें वाले लोग दूसरे को जातिवादी करार देते हैं, क्षेत्र के लोगों के भीतर अगर जातिवाद होता तो इनकी बिरादरी कभी भी विधायक, सांसद और नगर पंचायत अध्यक्ष नहीं बन पाती लेकिन यह कड़वी सच्चाई है कि घटिया मानसिकता के लोगों को हम लोगों ने ही किसी राजनीतिक दल का निष्ठावान बने रहने के लिए सिर पर बिठा दिया है और यही सिर पर बैठे लोग हमारे ही गांव समाज पर गलत नजर गड़ाए बैठे हैं, लोग सोच रहे हैं कि दरोगा जी बच जायेंगे सीओ साहब द्वारा जांच चल रही है संगठन तैयार है सीसीटीवी फुटेज और होटल की डिटेल एकत्र की जा रही है विभाग से शिकायत होगी उसके बाद कोर्ट की शरण में जाना है, जिले के पुलिस महकमे को बदनाम करने की कोशिश दरोगा जी ने की है जिले की पुलिस अपनी मेहनत के बदौलत राज्य में अपना मुकाम बनाया है लेकिन इश्कबाज दरोगा खाकी को दागदार बनाने में जुटा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें