
पुलिस अधीक्षक जनपद कन्नौज के निर्देशन में थाना साइबर क्राइम की त्वरित कार्यवाही से फ्रॉड की गई धनराशि 35945/-रू0 रूपये वापस मिलने से पीड़ित व्यक्तियों के चेहरे पर लौटी मुस्कान, पीड़ित व्यक्तियों द्वारा पुलिस अधीक्षक कन्नौज एंव थाना साइबर क्राइम की भूरी भूरी प्रंशसा की गई
जनपद कन्नौज में साइबर फ्रॉड अपराध की रोकथाम के संबंध में त्वरित कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार एवं क्षेत्राधिकारी नगर साइबर क्राइम मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपदीय थाना साइबर क्राइम टीम के द्वारा मु0अ0सं0 402/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज के वादी बृजेन्द्र कुमार पुत्र रामजन्म सिंह नि0 ग्राम खजुहा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज की पत्नी श्रीमती आशा देवी के खाते से फ्रॉड की गयी धनराशि 35,945/- रूपये को विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अभियुक्त से बरामद करते हुये पीड़ित वादी को मा0 न्यायालय के आदेशानुसार सुपुर्द की गई ।
*घटना का संक्षिप्त विवरण-*
मु0अ0सं0 402/23 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट थाना कोतवाली तिर्वा के बृजेन्द्र कुमार पुत्र रामजन्म सिंह नि0 ग्राम खजुहा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज की पत्नी श्रीमती आशा देवी के खाते से 35,945/- रूपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा गुमराह कर निकाल लिये गये थे जिसकी विवेचना से प्रकाश में आये अभियुक्त मुशर्रफ पुत्र इकबाल खां नि0 ग्राम विछौर थाना बिछौर जनपद नूँह, हरियाणा के कब्जे से कुल 35,945/- रूपये बरामद किये गये जिन्हें मा0 न्यायालय के आदेशानुसार प्रभारी निरीक्षक जयन्ती प्रसाद गंगवार के द्वारा पीड़ित श्री बृजेन्द्र कुमार को सुपुर्द किये गये । पीड़ित व्यक्ति द्वारा धोखाधड़ी से ठगी गई धनराशि को पुन: प्राप्त हो जाने पर प्रसन्न्ता व्यक्त करते हुये कन्नौज पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई ।
मु0अ0सं0 402/2023 धारा 420 भादवि व 66 डी आईटी एक्ट कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज ।
विवेचक:- निरीक्षक जयन्ती प्रसाद गंगवार
पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर फ्रॉड के प्रति जागरूक किया साथ ही अगर फ्रॉड के शिकार हो जांए तो तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करायें, उसके पश्चात www.cybercrime.gov.in पर जाकर शिकायत पूर्ण करने की हिदायत दी गयी।