
श्रीनगर पंचायत में ग्राम निधि के भुगतान के लिए फर्म के बिलों में बड़ा खेल
*लखीमपुर/ब्यूरो*
विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत श्रीनगर में भ्रष्टाचार की बाढ़ का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा अभी तक मामला मनरेगा और ग्रामनिधि के द्वारा किए गए कार्यों में ही भ्रष्टाचार कभी फर्जी हाजरी लगा कर पैसा निकालना कभी बालू आपूर्ति के नाम पर जैसे-जैसे भ्रष्टाचार के पन्ने खुलते जा रहे है एक नया कारनामा सामने आता जा रहा है जिसमें एक मामला ग्राम निधि द्वारा कराए गए कार्यों में बिल भुगतान का है ग्राम निधि द्वारा जिस फार्म पर सामग्री के लिए भुगतान किया गया है उस फॉर्म में सामग्री ही नहीं रखते है जिसके बिल देखने के बाद फर्म पर बात भी की गई जिनके द्वारा बताया गया कि हमारे वहां यह सामग्री नहीं मिलती है और पूछा गया क्या बिल दे सकते है तो जवाब में हां बताया गया ओर कहा गया कि सिर्फ आप जी एस टी का पैसा दे दीजिएगा और हम बिल आपको दे देंगे जिससे साफ पता चलता है कि प्रधान पुत्र द्वारा भ्रष्टाचार में सहयोग दिखाते हुए फर्जी बिल लगाकर भुगतान निकला जा रहा है और घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग कर सरकार के पैसों पर डाका डाला जा रहा है फार्म के नाम के साथ रकम शेष अगले अंक में प्रकाशित।