
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
संत ने सभी सनातनियों से यज्ञ में भाग लेने का किया आग्रह
कन्नौज। गुरुवार दोपहर 1 बजे सौरिख ब्लॉक मुख्यालय पर प्रधान व ब्लॉक के सभी कर्मचारियों के साथ एक बैठक हुई। जिसमें प्रमुख रूप से पधारे आदि शक्ति मां पीतांबरा माता के परम भक्त श्रद्धेय श्री गुरु रामदास जी महाराज ने उपस्थित होकर सभी से 17 मार्च से 29 मार्च तक होने जा रहे 1108 आमंत्रण कुण्डीय मृत्युंजय मां पीतांबरा महायज्ञ कार्यक्रम सराय मीरा कन्नौज में भाग लेने का अनुरोध किया। उन्होंने बताया इस कार्यक्रम में प्रत्येक सनातनी जन की उपस्थिति अनिवार्य है। यह कार्यक्रम लोक कल्याण हेतु करवाया जा रहा है।इस मौके पर प्रमुख रूप से क्षेत्रीय विधायक कैलाश राजपूत , सौरिख नगर पंचायत के अध्यक्ष राहुल गुप्ता , विकास खण्ड अधिकारी निरंजन त्रिवेदी समेत बड़ी संख्या में प्रधान व सचिव मौजूद रहे।