
ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़ पर बालिकाओं के सशक्तिकरण हेतु सेल्फ एस्टीम प्रशिक्षण हुआ संपन्न
विष्णु सिकरवार
आगरा। विकास खण्ड खेरागढ़, आगरा पर दो दिवसीय पांच व छः फरवरी, 2025 को स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत सेल्फ एस्टीम, मीना मंच, जीवन कौशल, पॉवर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता प्रदान करने हेतु विकास क्षेत्र के 47 उच्च प्राथमिक विद्यालय, कंपोजिट विद्यालय एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की सुगमकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण ब्लॉक संसाधन केंद्र खेरागढ़, आगरा पर सम्पन्न हुआ। खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार ने सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्प भेंट कर प्रशिक्षण का प्रारंभ किया गया एवं उनके मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रशिक्षण की बारीकियां से रुबरु कराते हुए सभी प्रतिभागियों से परिचर्चा की और उन्हें प्रमाण पत्र वितरण कर समापन किया। प्रशिक्षण में प्रगति के पंख, आधाफुल कॉमिक सीरीज, अरमान माड्यूल, सेल्फ डिफेंस आदि विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार पूर्वक परिचर्चा हुई। प्रशिक्षण में मीना मंच का गठन, सुगमकर्ता के कार्य पर भी विस्तार से समझाए गए।
प्रशिक्षण के उपरांत सभी सुगमकर्ता अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों के सशक्तिकरण हेतु कार्य करेंगे। प्रशिक्षण राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार (ए.आर.पी.) एवं अनिल कुमार के द्वारा प्रदान किया गया। मास्टर ट्रेनर अशोक कुमार एवं अनिल कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रशिक्षण में किशोर, किशोरियों के आत्मविश्वास और आत्म सम्मान को बढ़ाना, जेंडर सम्बन्धी रूढ़ियों के बारे में समझ विकसित करना, जीवन कौशल, मीडिया द्वारा बताये गये आदर्श रूप रंग एवं शारीरिक बनावट पर जागरूकता पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई। सभी सुगमकर्ताओं द्वारा अधाफुल कॉमिक बुक से रॉल प्ले किया गया। कि किस प्रकार से पुरानी रूढ़ीवादी परंपराओं को तोड़ा जाए एवं लड़का और लड़की में भेद खत्म किया जाये। अंत में खण्ड शिक्षा अधिकारी दीपक कुमार के कर कमलों द्वारा सुगमकर्ता नीलम बंसल, विनीता गोयल, राम निवास , शिवानी गोयल, लीना, अलका, रश्मि कटियार, अंजू सिंह, वंदना राजपूत मनोरमा निराला, पूजा तोमर, आशा सिंह डॉ.रागिनी वर्मा, संगीता चाहर, गरिमा शाक्य, काजल नागपाल, राधा त्रिपाठी, शिखा अग्रवाल, राधा, मधु चौधरी, मंजूलता कुलश्रेष्ठ, शीतल, रेणु शर्मा कल्पना गौतम, योगेंद्र सिंह, संध्या चौहान, सीमा रानी, सविता अरोरा, अनुराधा कैन, मनीषा, पूजा चौधरी शिखा अरोड़ा, आशा सिंह, बिन्नी रिचा सिंह, मोहित दीक्षित, कुशलपाल सिंह भारती, मुकेश कुमार धर्मा रानी, कल्पना शर्मा, ताजुद्दीन, सुमन सागर रजनी सहित सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरण किए गए।