
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
प्रजापति ट्रस्ट में 42000 का सहयोग किया ट्रस्ट के लोगों ने सौरभ प्रजापति को दी बधाई
कन्नौज : प्रजापति ट्रस्ट में 42000 का दान करने वाले सौरभ प्रजापति ने दान करके आजीवन सदस्यता ग्रहण की आपने धर्मशाला की जमीन की रजिस्ट्री में स्टांप खर्च का देने का वादा किया था जो उन्होंने आज पूरा कर दिया प्रजापति सेवा समिति ट्रस्ट के पदाधिकारी ने सौरभ प्रजापति का जोरदार स्वागत किया और आभार जताया सौरभ प्रजापति डायरेक्टर सर्वेश कुमार एसोसिएट गुड़गांव मुख्य प्रबंधक :प्रजापति सेवा समिति ट्रस्ट कन्नौज सतीश चंद्र प्रजापति ने बताया कि प्रजापति धर्मशाला के लिए जमीन की रजिस्ट्री करवाई गई थी| तब सौरभ भाई ने वादा किया था कि जो रजिस्ट्री स्टांप खर्च होगा वह हम प्रजापति ट्रस्ट धर्मशाला के नाम पर स्टांप खर्च देंगे| बा दा के मुताबिक पूरा कर दिया इस मौके पर प्रजापति ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे