
अकोला में नि:शुल्क जांच शिविर
विष्णु सिकरवार
आगरा। अंधता निवारण हेतु समर्पित संस्था कल्याणं करोति मथुरा द्वारा सात फरवरी दिन शुक्रवार को चाहर वाटी इंटर कॉलेज अकोला में ग्रामीण क्षेत्र की सेवार्थ अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित वातानुकूलित नेत्र सचल चिकित्सा वाहन के माध्यम से नेत्र परीक्षण एवं परामर्श टीम द्वारा नेत्र रोगियों के चश्मा, मोतियाबिंद, नाखूना,परवाल, कालापानी आदि की नि:शुल्क जांच की जाएगी। आवश्यकता अनुसार नेत्र रोगियों के निशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन एवं दवाइयां प्रदान की जायेंगी। उक्त जानकारी कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर शिव ओम तिवारी तथा डॉक्टर योगेंद्र सिंह प्रवक्ता द्वारा दी गई।