भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बिजली घर को किसा नो की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बिजली घर को किसा नो की समस्या को लेकर किया धरना प्रदर्शन

नैमिष टुडे/ संवाददाता

तालग्राम कन्नौज : कस्बा तालाब ग्राम के विद्युत सब स्टेशन को भारतीय किसान यूनियन( स्वराज) के पदाधिकारी ने जोरदार जबरदस्त धरना प्रदर्शन किया| जिसमें उन्होंने किसानों पर धन उगाई करने का आरोप लगाया और किसानों का कहना है| कि बिना लेनदेन के किसानों का कोई भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है| और किसानों पर धनउगाई की जा रही है | किसानों के अधिक बिल आना एक आमबात हो गई है किसानों का आरोप है कि बिना रिश्वत के किसी भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है| 12 12 महीने में 40 40 हजार रुपया घरेलू कनेक्शन के बिलआ रहे हैं| और वही अक्षय कुमार पत्रकार तालग्राम निवासी ने बताया कि 31 जनवरी 2024 को हमने अपने बकाया बिल को 82191 अदा किया था लेकिन के जितेंद्र कुमार बा एसडीओ अनुभव श्रीवास्तव ने अक्षय कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी थी जिसका मुकदमा कोर्ट में बेचारा दिन है | इसके बाद बिल जीरो हो गया था लेकिन जीरो होने के बाद 4979 बिल महा दिसंबर में निकल गया और 9 जनवरी को 2025 को उपभोक्ता का 4979 की जगह पर 76595 बिल निकल गया जिसका संशोधन के लिए जेई एसडीओ के पास चक्कर काटता रहा लेकिन उसका कोई भी संशोधन आज तक नहीं किया गया और उपभोक्ता को बिना नोटिस के ही वारंट भी काट दिया गया था| जिसकी उपभोक्ता ने मजबूरी बस अपनी जमानतभी कोर्ट से करवाई थी आज भारतीय किसान यूनियन { स्वराज} के पदाधिकारी ने किसानों की समस्या को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया और उपखंड अधिकारी तालग्राम को ज्ञापन सोपा महिला जिला अध्यक्ष सुनीता सोनिया मीना गुप्ता सम र पा ल सिंह तारीक राजू पिंकी राजू अंसारी शादाब खान देशराज सूरज आज कई सैकड़ा पदाधिकारी व किसान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें