नगर निगम के ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

नगर निगम के ट्रैक्टर की टक्कर से तीन साल की बच्ची की मौत, आक्रोशित लोगों ने किया हंगामा

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। नगर निगम के ट्रैक्टर की टक्कर से सोमवार को तीन साल की बच्ची की मौत हो गई। पिता अस्पताल से बेटी के शव को कंधे पर लेकर बाहर आया। चौराहे पर चौकी के सामने शव को गोद में लेकर धरने पर बैठ गया। उसका आरोप है कि ड्राइवर और नगर निगम के ठेकेदार की लापरवाही से बेटी की जान गई है। पुलिस कार्रवाई के बजाए मामले को दबाने में जुटी है। परिजन की मांग हैं कि आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार किया जाए और बीस लाख मुआवजा दिया जाए। तब धरना खत्म करेंगे।
आपको बता दें बरहन क्षेत्र के रहने वाले पवन कुमार टेढ़ी बगिया इलाके में रहते हैं। वह दोपहर में खरीदारी करने के लिए शहर में आए थे। ट्रांस यमुना कॉलोनी में ट्रैक्टर निकलकर जा रहा था। तभी बच्ची चपेट में आ गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। घटना से गुस्साए परिजनों ने हंगामा कर दिया। घटनास्थल पर माैजूद लोगों का कहना है कि ट्रैक्टर काफी तेज रफ्तार में आ रहा था। लोगों ने शोर भी मचाया, लेकिन ट्रैक्टर चालक को कुछ सुनाई नहीं दे रहा था। इसी के चलते हादसा हुआ। मासूम का शव लेकर परिजन सड़क पर बैठ गए। पुलिस उन्हें मनाने का प्रयास कर रही है। मृतक मासूम के ताऊ का कहना है कि आधे घंटे में कुछ नहीं किया गया तो हाईवे को जाम कर देंगे। वहीं, भीड़ जुटने से जाम के हालात बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें