वर पक्ष ने फोन पर शादी करने से किया इनकार आहत युवती ने दी जान

वर पक्ष ने फोन पर शादी करने से किया इनकार आहत युवती ने दी जान

नैमिष टुडे /ऋषभ दुबे

इंदरगढ़,कन्नौज। इलाके में घर पर बेटी की शादी की तैयारी चल रहीं थीं, अचानक वर पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया। युवती के पिता वर पक्ष से बात करने के लिए चले गए। उधर, बेटी ने कमरे में रस्सी के फंदे से लटक कर जान दे दी।
इंदरगढ़ के ग्राम लालशाहपुरवा निवासी लाली (20) बीए उत्तीर्ण कर चुकी थी। पिता बहादुर सिंह ने बताया कि लाली की शादी औरैया के थाना अछल्दा के ग्राम सेऊपुर निवासी विपिन राजपूत के साथ शादी तय हुई थी। 26 जनवरी को गोद भराई थी। छह को तिलक और 14 फरवरी को बरात आनी थी। घर पर शादी की तैयारी थीं। रविवार की सुबह विपिन के पिता संतोष राजपूत का फोन आया कि विपिन कहीं चला गया है। इसलिए शादी नहीं हो सकती। यह कहते हुए संतोष राजपूत ने कॉल काट दी। इसके बाद लाली ने घर के कमरे में रस्सी से फंदा लगाकर जान दे दी। पत्नी कुसुमा देवी ने बेटी के शव को फंदे पर लटका देखा और शोर मचाया, जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वह भी मौके पर आ गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और शव को फंदे से उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी पारुल चौधरी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। परिजनों ने अभी को तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

तिलक के चार दिन पहले हुआ युवक फरार

छह फरवरी को बहादुर सिंह को बेटी का तिलक चढ़ाने के लिए सेऊपुर जाना था। घर पर तिलक की सभी तैयारियां हो गई थीं। अचानक से चार दिन पहले विपिन घर से फरार हो गया। आखिर ऐसा क्या हुआ कि घर पर बिना बताए ही विपिन चला गया। विपिन के पिता ने फोन कर बेटे के जाने की जानकारी दी और शादी से इन्कार कर दिया। मामले की जानकारी करने के लिए लाली के पिता सेऊपुर जाने के लिए निकले ही थे कि बेटी के जान देने की खबर मिल गई और वह वापस लौट आए।

घर पर बजनी थी शहनाई, मच गया कोहराम

बहादुर सिंह की छह बेटियों में लाली तीसरे नंबर पर थी। सबसे छोटा बेटा अलंकार है। दो बेटियों की शादी हो गई थी और अब तीसरी बेटी की शादी होने वाली थी। घर पर शहनाई बजने की तैयारी चल रही थी। पता नहीं वो कौन सी घड़ी थी, जब विपिन के पिता ने फोन कर शादी से इन्कार कर दिया और उसके कुछ ही घंटे के बाद घर पर मातम पसर गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें