
प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में भगवान की आराधना में मंत्रमुग्ध हुये श्रद्धालु
नैमिष टुडे / डॉ. अभय शुक्ला
लालगंज, प्रतापगढ़। रामपुर बावली के समीप अनेहा पंचवटी धाम में चार दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा उत्सव को लेकर रविवार को भगवान श्रीराम दरबार तथा मां दुर्गा एवं पंचमुखी हनुमान जी की आराधना पूजा हुई। कार्यक्रम के तहत वैदिक मंत्रोच्चारण के मध्य देवी देवताओं की मूर्तियों का पूजन एवं फलाधिवास तथा पुष्पाधिवास हुआ। श्रद्धालुओं ने भगवान की प्रतिमा पर पुष्प वर्षा भी किया। वहीं आज सोमवार को धार्मिक आयोजन को लेकर भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी। कार्यक्रम के संयोजक पूर्व प्रधान पं. रमाशंकर शुक्ल, सहसंयोजक बलराम शुक्ल व कृष्णा शुक्ला ने आचार्य समूह के द्वारा वैदिक पूजन में प्रभू आराधना की। कार्यक्रम में महिलाओं द्वारा भक्ति संगीत भी मनमोहक दिखा। इस मौके पर डाॅ. चन्द्रेश सिंह, अरूण त्रिपाठी, शेषमणि पाण्डेय, डाॅ. सर्वेश त्रिपाठी, अखिलेश तिवारी, अरूण मिश्र आदि रहे।