
वसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु मुंगराबादशाहपुर में स्वागत शिविर का आयोजन
ब्यूरो प्रमुख/ अरुण कुमार दुबे /नैमिष टुडे जौनपुर
मुख्यमंत्री जी की प्रेरणा से तथा माननीय मुख्य सचिव के निर्देशानुसार आज दिनांक 03-02-25 को दिव्य भव्य महाकुंभ – 2025 के दृष्टिगत तथा वसंत पंचमी के अवसर पर प्रयागराज महाकुम्भ जाने वाले श्रद्धालुओं हेतु मुंगराबादशाहपुर में स्वागत शिविर का आयोजन किया गया, इस दौरान उपस्थित होकर श्रद्धालुओं हेतु की गयी व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के दौरान यातायात सुगमता पूर्वक चल रहा है और कहीं भी किसी स्तर पर कोई समस्या नहीं है।
इस दौरान कहा गया कि यातायात के संबंध में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या नही है। श्रद्धालुओ का अवागमन सुगमता पूर्वक हो रहा है तथा जिला प्रशासन का पूरा प्रयास है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। जिला प्रशासन के द्वारा बस स्टेशन सहित विभिन्न स्थानों पर सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी है, जो लगातार जारी है, और इसका उपयोग भी हो रहा है। जो यात्री स्वेच्छा से आ रहे हैं उनको जलपान कराया जा रहा है। जिला प्रशासन इस नेक कार्य में लगा हुआ है। बेसिक शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में कार्य कर रहे सभी बेसिक शिक्षा विभाग की टीम व उपस्थित सभी लोगों को इस पुनीत कार्य में उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया।