
मछली शहर लोकसभा -अन्ना की साइकिल का कमाल
ब्यूरो प्रमुख अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे जौनपुर
अन्ना की साइकिल जिस सड़क पर चली अन्ना ने उस सड़क को जबरदस्त लिखा अन्ना ने डीएम और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपा पोर्टल पर भेजा, और कई चक्र अन्ना ज्ञापन देते रहते हैं इसलिए अन्ना की लिखी सड़के तुरंत पास हो जाती हैं और कुछ सड़कों की लिस्ट जारी की गई है मछली शहर लोकसभा क्षेत्र में और कुछ सड़कों की लिस्ट अभी आना बाकी है इस तरह अन्ना ने कहा कि हमारे पास जो सड़क नहीं बनी है गड्ढा युक्त है उसका फोटो हमारे पास भेजे हमारे नंबर पर कॉल करें मैं उस सड़क पर आऊंगा और लिखूंगा ज्ञापन सौपूगा उनका निश्चित ही सड़क पास होगी ।