डीसीपी सिटी के माफी मांगने के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

डीसीपी सिटी के माफी मांगने के बाद डॉक्टरों ने खत्म की हड़ताल

 

नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। सिकंदरा थाना पुलिस की कार्रवाई से नाराज डॉक्टरों की हड़ताल आखिरकार डीसीपी सिटी सूरज राय के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हो गई। डीसीपी सिटी ने न सिर्फ माफी मांगी बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का भी आश्वासन दिया।
डॉ. अविनाश सिंह की कारगिल चौराहे पर एक इंस्पेक्टर की पत्नी की गाड़ी से हल्की टक्कर हो गई थी। आरोप है कि इस घटना के बाद पुलिसकर्मियों ने डॉ. अविनाश सिंह के साथ दुर्व्यवहार किया, उन्हें थप्पड़ मारा और फिर सिकंदरा थाने की हवालात में डाल दिया। साथी डॉक्टरों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें छोड़ा गया, लेकिन इस घटना से चिकित्सकों में भारी आक्रोश फैल गया।
घटना के विरोध में शुक्रवार शाम चार बजे से आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) के आह्वान पर डॉक्टरों ने हड़ताल शुरू कर दी। शहर के लगभग 2,000 डॉक्टर हड़ताल पर चले गए, जिससे निजी अस्पताल, क्लीनिक और पैथोलॉजी सेंटर बंद हो गए। इमरजेंसी सेवाओं पर भी असर पड़ा, जिससे एसएन मेडिकल कॉलेज में मरीजों की भीड़ बढ़ गई।
शनिवार को आईएमए भवन में डॉक्टरों और प्रशासन के बीच करीब ढाई घंटे की बैठक हुई। डीसीपी सिटी सूरज राय ने डॉक्टरों के सामने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना से शर्मिंदा हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि सिकंदरा चौराहे पर तैनात दो ट्रैफिक सब-इंस्पेक्टरों पर भी कार्रवाई होगी। साथ ही, जिन पुलिसकर्मियों को पहले ही लाइन हाजिर किया गया था, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाने की बात भी कही गई।
जिस महिला पर डॉक्टर से अभद्रता करने का आरोप था, वह डीसीपी कार्यालय में लिखित माफीनामा देने को तैयार हो गई है। इसके बाद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने का फैसला लिया।
करीब 24 घंटे चली हड़ताल खत्म होने से शहर में चिकित्सकीय सेवाएं फिर से बहाल हो गई हैं। डॉक्टरों की हड़ताल से पुलिस प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई थीं, लेकिन डीसीपी के हस्तक्षेप से मामला सुलझ गया। अब सभी की नजर इस बात पर है कि दोषी पुलिसकर्मियों पर क्या ठोस कार्रवाई होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें