
चंदनपुर गौशाला में काफी सुधार
गायों की सेवा ही परम धर्म है ग्राम प्रधान अशोक कुमार यादव
योगी सरकार ने गौशाला बनवाकर पुण्य का काम किया है प्रधान
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
जनपद सीतापुर तहसील महमूदाबाद विकासखंड रामपुर मथुरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चंदनपुर गौशाला की स्थिति में काफी सुधार चंदनपुर के कुछ लोगो का कहना है की ग्राम पंचायत के प्रधान अपना आधा समय तो गौशाला में ही बिताते है गायों की सेवा करना बताते है पुण्य का काम कहते है ग्राम प्रधान ने बताया की सबसे पहले गायों की सेवा करके ही दूसरा काम करते है गौशाला में कर्मचारियों पर ध्यान रखना गायों को समय से चारा पानी आठ कर्मचारी है जिसमे दो लोग रात्रि में देख भाल करते है जानवर तीन सौ बाइस है भूसा सालन पानी की व्यवस्था साफ सफाई की व्यवस्था प्रधान ने कहा की हर रोज सुबह सबसे पहले गौशाला का हाल देखना कोई समस्या न आए जानवरो की देख भाल करना धर्म है गायों की पूजा होती है हिंदू धर्म में योगी सरकार ने गौशाला बनवाकर बहुत ही पुण्य का कार्य किया है कर्तव्य बनता है की सरकार की योजनाओं पर खरा उतरे गौशाला में जितने जानवर है एक दिन हफ्ते में गुड़ खिलाना और हरे चारे की व्यवस्था भी कराते है विकास खंड अधिकारी विवेक मणि त्रिपाठी ने रामपुर मथुरा ब्लाक का चार्ज संभाला है तबसे विकास कार्यों में अधिक ध्यान आवास निरीक्षण ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधानों को समय समय पर निर्देशित करते रहते है जानकारी के अनुसार जब किसी ग्राम पंचायत से कोई पीड़ित शिकायत लेकर पहुंचता है तो बहुत ही सलीनता से समस्या पूछना पूरा आश्वाशन देना यदि ग्राम पंचायत में विकास कार्यों को लेकर समस्या है किसी को तो वह अपनी समस्या को अवगत कराए पूर्ण रूप से समाधान किया जाएगा जानकारी के अनुसार विकास खंड अधिकारी की चर्चा पूरे छेत्र में होती है विकास कार्यों पर अधिक ध्यान रहता है गौशालाओ का निरीक्षण करना आदेशित करते रहते है कोई कमी नहीं होनी चाहिए गौशाला में ध्यान देने की जरूरत है ग्राम प्रधान व सचिव ग्राम पंचायत के कार्यों पर अधिक ध्यान दे चंदनपुर गौशाला में काफी सुधार हुआ विकास खंड अधिकारी के निरीक्षण के बाद चादनपुर गौशाला चमक गया गौ सेवा ही परम सेवा है प्रधान अशोक कुमार यादव