
क्रिकेट टूर्नामेंट का युवा समाजसेवियों ने फीता काटकर किया शुभारंभ।
नैमिष टुडे/धीरेन्द्र कुमार वर्मा
सामाजिक सरोकारों में अपने सुकृत्यों के जरिए समाज में अलग छाप छोड़ रहे युवा समाजसेवी आयुष मिश्रा व फैसल अंसारी।
बिसवाँ।सीतापुर सकरन ग्रामीण अंचल के युवाओं को खेलों के जरिए समरसता के धागे में पिरो एकजुट रहते हुए समाजसेवा के जरिए राष्ट्रसेवा में सहभागिता बढ़ाने की कड़ी के अग्रदूत बने सकरन क्षेत्र युवा समाजसेवी आयुष मिश्रा व फैसल अंसारी।
अभी हाल क्षेत्र के उल्लहा में खेलों को बढ़ावा देने की मार्फत पूर्व प्रधान फुरकान व युवा समाजसेवी फैसल अंसारी में आयोजन किया इसी कड़ी में ग्राम पंचायत कीर्तापुर में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका शुभारंभ आयुष मिश्रा व फैसल अंसारी ने फीता काट कर किया,टूर्नामेंट में क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों के सैकड़ों युवाओं ने मैत्री क्रिकेट खेल सामरिक सहभागिता की मिसाल पेश की।