
पंचायत गुम में बने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र में सचिव के द्वारा खेला गया बड़ा खेल
नैमिष टुडे/संवाददाता
लखीमपुर / वैसे तो सचिव गायत्री प्रसाद राना की हर पंचायत में बड़ा घोटाला किया जाता है कभी इंटरलॉकिंग में तो कभी मनरेगा के कार्यों में जम कर धांधली की जाती है ऐसा एक मामला विकासखंड फूलबेहड़ की ग्राम पंचायत गुम का है जिसमें सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र बनाया जिससे ग्राम पंचायत में लगे गंदगी के अंबार को कम किया जा सके और उससे शुद्ध और गुणवत्ता से बनाने का निर्देश दिया गया था लेकिन पंचायत सचिव गायत्री प्रसाद राना अपनी जेब भरने के चक्कर में शासन द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुरूप RRC तैयार कर दिया जिसमें तृतीय श्रेणी की ईंट और घटिया क्वालिटी का मसाले प्रयोग कर RRC तैयार कर दिया गया और जिस उद्देश्य से बनाए गया वह पूरा नहीं किया गया वह बना कर ही छोड़ दिया गया और गंदगी का अंबार भी लगा रह गया जिससे देख कर कहा जा सकता है पंचायत सचिव ओर प्रधान मिल कर शासन के आदेशों के साथ साथ सपनो को रौंदते हुए अपनी जेबें भरते जा रहे है और भ्रष्टाचार बढ़ता जा रहा है।