पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने लगाया द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप

पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने लगाया द्वेषपूर्ण व्यवहार का आरोप

नैमिष टुडे/ संवाददाता

मथुरा। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष और सचिव ने नए अध्यक्ष और सचिव पर द्वेषपूर्ण व्यवहार करने का आरोप लगाया है। बार कार्यालय में वरिष्ठ अधिवक्ता और जांच समिति को पत्र भेजकर जांच की प्रति दिलाने की मांग की है। जिससे जनरल हाउस (आम सभा) की बैठक में लगे आरोपों का विधिवत जवाब दिया जा सके।
बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव गोपाल गौतम आई ने बार एसोसिएशन की वरिष्ठ समिति को दिए पत्र में कहा है कि नए अध्यक्ष और सचिव ने पदभार ग्रहण करते ही बार कार्यालय में लगी नाम पट्टिका से उनके नाम हटा दिए। इसके साथ ही गलत आरोप लगाते हुए विरोधियों को जांच टीम में शामिल कर जांच कराई गई है। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट भी अध्यक्ष और सचिव को सौंपी है, लेकिन उन्हें अभी तक जांच रिपोर्ट की प्रति नहीं दी, जबकि जनरल हाउस में जवाब मांगा गया है। उन्होंने कहा कि जब आरोपों की जानकारी ही नहीं होगी तो जवाब किस आधार पर दिया देंगे। उन्होंने जनरल हाउस की बैठक की अध्यक्षता पर भी सवाल उठाए। बैठक की अध्यक्षता और संचालन वरिष्ठ समिति के वरिष्ठ सदस्यों से कराने की मांग भी की। इधर, बार एसोसिएशन के सचिव शिव कुमार लवानियां ने बताया कि बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के प्रार्थना पत्रों के बाद 5 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट बंद लिफाफे में दी है। वर्तमान अध्यक्ष प्रदीप शर्मा के निर्देश पर 29 जनवरी की दोपहर 1 बजे आम सभा में जांच रिपोर्ट सभी के सामने खोलकर पढ़ी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनरल हाउस में जांच समिति की रिपोर्ट खुलने के बाद सदन की मांग के अनुसार निर्णय लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें