
मुख एवं दंत शिविर का हुआ आयोजन
ऋषभ दुबे नैमिष टुडे
कन्नौज।जलालाबाद ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालाबाद में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत राष्ट्रीय ओरल हेल्थ प्रोग्राम का आयोजन डॉ.शिवांगी के नेतृत्व में मुख एवं दंत रोगियों का परीक्षण किया गया।जिसमें डॉ शिवांगी डेंटल सर्जन ने बच्चों को बताया कि सभी लोगों को कम से कम दो बार अच्छी तरह से अच्छी क्वालिटी के ब्रश से मंजन करना चाहिए। जिससे दांतों में कीड़े न लगे ।रात्रि में खाना खाने के बाद दांतों को साफ न किया जाता है जिससे दांतों के बीच खाना फस जाता है। दांतों की साफ सफाई करनी चाहिए। जिससे दांतों में कीड़े न लगे और चौदह साल के छोटे बच्चों को चाकलेट और मीठा कम खाना चाहिए। हमे चालीस वर्ष के बाद दांतों की नियमित देखभाल और डॉक्टरों की सलाह लेते रहना चाहिए। इस कैम्प में लगभग 65 मरीजों का परीक्षण किया गया।
इस मौके पर निर्मेश कुमार डेंटल हाइजीन,शशांक कटियार फार्मासिस्ट,डॉ इरफाक हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।