
रौझौली ने उजरई द्वितीय को दो विकेट से हराया
नैमिष टुडे/विष्णु सिकरवार
आगरा। सर्व समाज समिति के तत्वाधान में आयोजित किया जा रहे 32 में चौधरी चरण सिंह स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन चौधरी चरण सिंह चाहरवाटी महाविद्यालय के मैदान पर आयोजित किया जा रहा है जिसमें गुरूवार को क्वार्टर लीग चरण का एक मैच खेला गया। मैच रौझौली और ऊजरई द्वितीय के मध्य खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी उजरई द्वितीय क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 16 ओवर में 84 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जिसमें टीम के छह बल्लेबाज रन आउट हुए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी रौझौली क्रिकेट क्लब की टीम ने लक्ष्य को आठ विकेट खोकर हासिल कर लिया। और मैच दो विकेट से अपने नाम कर लिया। शुक्रवार को दो मैच खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच गहर्रा खुर्द एवं रौझौली के मध्य खेला जाएगा। वही दिन का दूसरा मैच बहुत ही रोमांचक मैच खेला जाने की उम्मीद है। जो हाथरस क्रिकेट क्लब एवं लिटिल बजरंगी क्रिकेट क्लब के मध्य खेला जाएगा।
मैच के दौरान सर्व समाज समिति के अध्यक्ष एडवोकेट अजय राज सिंह, उपाध्यक्ष शिवकुमार जैकर, संयोजक दीपू काका, हव. इंद्रवीर चाहर, राकेश चाहर, उदयवीर चाहर आदि मौजूद रहे।