न्याय से पहले न्यायालय बिक रहा है अतुल सुभाष सुसाइड डेढ़ घंटे तक रेल ट्रैक पर जज सिंह अन्ना का हंगामादार प्रदर्शन

न्याय से पहले न्यायालय बिक रहा है अतुल सुभाष सुसाइड डेढ़ घंटे तक रेल ट्रैक पर जज सिंह अन्ना का हंगामादार प्रदर्शन

ब्यूरो प्रमुख/जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे

जौनपुर के कटवार बाजार रेल हाल्ट पर आज जज सिंह अन्ना और मंजू विश्वकर्मा के नेतृत्व में अतुल सुभाष सुसाइड केस पर और भ्रष्टाचार पर न्याय से पहले न्यायालय बिक रहा है थाने बिक रहे हैं डीएम एसडीएम कार्यालय कोर्ट कचहरी दीवानी, थाना समस्त सरकारी विभाग बिक रही है मरीज को डॉक्टर बेड पर लेटाते ही मरीजों से भारी रकम बसूल रहें हैं ठेकेदार घटिया सामग्री लगाकर करोड़ कमा रहे हैं इस तरह पूरा भारत की हर कुर्सी घोटाले और भ्रष्टाचार की चपेट में आ गया है और भ्रष्टाचार फैसन बन गया है बिचौलिए ही सरकार चला रहे हैं इस घटना को लेकर जज सिंह अन्ना ने आज कटवार बाजार हाल्ट स्टेशन पर हंगामादार डेढ़ घंटे तक रेल ट्रैक पर बैठकर प्रदर्शन किया अन्ना ने कहा दीवानी में जितना भी पति-पत्नी विवाद है सब एक ऐप के माध्यम से या अखबार के माध्यम से जारी किया जाए हम जौनपुर के 15 सदस्य टीम बनाऊंगा जिसमें रिटायर्ड सांसद विधायक 7 सदस्य होंगे और 7सदस्य महिला जिसमें दो किन्नर भी होगी की टीम बनाकर समझौते के आधार पर लगभग 70% समस्याओं को हल कर दूंगा इस समय दीवानी न्यायालय में पति पत्नी के 2000 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं । अन्ना ने कहा कि मैं शीघ्र ही बड़ा रेल-रुको आंदोलन करूंगा और जगह-जगह ट्रैफिक जाम भी करूंगा । लड़कियों की शादी घर बसाने के लिए होती है घर उजाड़ने के लिए नहीं शादी की जाती है इसलिए लड़कियों से भी आग्रह किया कि इन बिचौलियों दलालों से सावधान होकर पति पत्नी विवाद को साल 6 महीने में खुद सॉल्व करें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें