
ब्यूरो प्रमुख/जौनपुर अरुण कुमार दुबे नैमिष टुडे
बीएचयू में बंटा अघोर-परंपरा के चार महान संतों के नाम से स्वर्ण-पदक (गोल्ड मेडल)
वाराणसी, रविवार, 15 दिसंबर, 2024, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के 104वें दीक्षांत समारोह में अघोर-परंपरा की चार पीढ़ियों के महान संतो के नाम से स्वर्ण-पदक प्रदान किया गया। बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित दीक्षांत समारोह में वर्ष 2024 में एम.ए. दर्शनशास्त्र में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली छात्रा सोनाली मिश्रा को अघोरेश्वर भगवान राम स्वर्ण-पदक (गोल्ड मेडल) और बाबा गुरुपद संभव राम स्वर्ण-पदक (गोल्ड मेडल) तथा बी.ए. दर्शनशास्त्र में सर्वोच्च अंक पाने वाली छात्रा मान्या नेगी को अघोराचार्य बाबा कीनाराम स्वर्ण-पदक (गोल्ड मेडल) और बाबा राजेश्वर राम स्वर्ण-पदक (गोल्ड मेडल) प्रदान किया गया।