बैंक लोन दिलाने के नाम तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को बनाया ठगी का सिकार

बैंक लोन दिलाने के नाम तीन महिलाओं सहित एक पुरुष को बनाया ठगी का सिकार ।

मिश्रित सीतापुर / बैंक से लोन दिलाने के नाम पर क्षेत्र में सक्रिय एक नवयुवक दलाल ने ग्राम भिखनापुर की दो महिलाओं के साथ ग्राम किशनपुर की एक महिला व कस्बा में मिश्रित के एक पुरुष से अलग-अलग लग भग लाखों रुपए की ठगी कर ली है । पीड़ितो ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराकर कार्यवाही करने की मांग की है । की गई सिकायत के अनुसार ममता पत्नी सर्वेश निवासी भिखनापुर ने बीते मार्च मांह में बैंक से लोन लेने हेतु सिक्योरिटी जमा करने के लिए 10 प्रतिशत ब्याज पर वह अपने जेवरात गिरवीं रखकर 14000 रुपए पवन तिवारी पुत्र हरिशंकर तिवारी निवासी गुफ्फापुरवा मजरा जसरथपुर को दिए थे । 11 महीने के बाद भी जब उक्त दलाल ने उसका कोई लोन पास नहीं कराया । तो उसने नगद दी गई धनराशि वापसी करने की मांग की । जिस पर पवन तिवारी ने गाली गलौज करके फोन काट दिया । उसने आइजीआरएस संख्या 4 00154 240 84 59 बीते 11 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और उससे अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की है । इसी तरह भिखनापुर गांव की ही दूसरी महिला रेखा पत्नी कामता का आरोप है । कि दिसंबर 23 में पवन तिवारी ने उसे बैंक से लोन दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर 18500 तथा दूसरी बार में 3500 रुपए कुल 22000 रुपए लिया था । लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी न तो पैसे वापस किए और न ही लोन पास कराया । पीड़िता ने जब दिए गए पैसे वापस मांगे तो आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी देकर कहीं शिकायत करने पर गायब कर देने की चेतावनी दी । इस पीड़िता ने भी मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 40015 4240 84 459 दिनांक 11 दिसंबर 024 को शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने और दी गई धनराशि वापस दिलाने की मांग की है । इसी तरह प्रीती पुत्री शत्रोहन निवासिनी ग्राम किशुनपुर मजरा नरसिंघौली का आरोप है । कि बैंक से लोन दिलाने के नाम पर बीते अगस्त मांह में दलाल पवन तिवारी को 28000 रुपए दिया था । वहीं कस्बा मिश्रित निवासी श्याम जी ने भी बैंक लोन लेने के लिए पवन तिवारी को 25000 रुपए सिक्योरिटी जमा करने के लिए दिसंबर मांह में ही दिए थे । दोनों लोगों से कुल 53000 हजार रुपए दिसंबर मांह में ही दिए थे । जब इन लोगों ने फोन पर दिया गया पैसा वापस करने की मांग की । तो इन लोगों को कहीं शिकायत करने पर जान से मारकर गायब करने की धमकी मिली । ठगी के इस मांमले में पीड़िता प्रीती व श्यामजी ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल संख्या 400154 240 83 460 दिनांक 6 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराकर आरोपी के विरुद्ध कार्यवाही करने और दी गई धनराशि को वापस दिलाए जाने की मांग की थी । परन्तु समांचार के लिखे जाने तक पुलिस द्वारा इस मांमले में आरोपी के विरुद्ध किसी भी प्रकार की कार्यवाही की कार्यवाही नही की गई हैं । पीड़ित महिलाओं ने बताया है । कि हम सुबह से कोतवाली में बैठे है । अब पुलिस कल फिर बुलाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें