
भदफर/लहरपुर 21 वर्ष की रुद्र महायज्ञ बाबा औघड़ नाथ धाम में अंतिम दिवस पर कराया गया कन्या भोज और लठमार होली।
नैमिष टुडे अनुराग मिश्रा गोलू।
तहसील लहरपुर के अंतर्गत चंदेसुआ बाबाऔघड़ धाम पे 21 वर्ष की चल रही थी रुद्र महायज्ञ व श्री राम कथा जिसका अंतिम दिवस पर कन्या भोज हुआ और रात्रि में बाहर से कलाकार वृंदावन से आए हुए अनेक प्रकार की झांकियां किया और लठमार होली हुई जिससे लोगों को बहुत ही भाव से भक्ति में लीन किया जिससे लोग बहुत ही भाव से झांकी का आनंद लिया और सनातन धर्म में प्रचार हुआ जिसमें में आयोजन अजय कुमार पांडे श्याम सेवा संस्थान से और अनूप कुमार पांडे प्रधान कौशल किशोर पांडे नीरज तिवारी राम लखन पांडे राघवेंद्र ओझा देवेंद्र मिश्रा राष्ट्रीअध्यक्ष राष्ट्रीपत्रकार सुरक्षा परिषद वह समस्त ग्रामवासी क्षेत्रवासियों