झूठी निकली खनन की शिकायत, वादी आ गए घेरे में
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर क्षेत्र कोतवाली के अन्तर्गत एक शिकायतकर्ता ने सोसलमिडिया पर एक पोस्ट कर अवैध खनन की शिकायत की थी उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ल के स्तर पर हुई प्रकरण की जांच में शिकायत की पुष्टि नहीं हुई उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ल ने बताया कि शिवेन्द्र प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र संबोधित व मीडिया प्लेटफार्म पर जयरामपुर गाँव में बघाइन मोड़ वाले मार्ग पर अवैध खनन की शिकायत की गई थी क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक की मिलीभगत का आरोप लगाया था शिकायतकर्ता ने 7 दिसम्बर को सम्पूर्ण समाधान दिवस में की थी जांच में गाँव जयरामपुर मे बताई गई कि जमीन पर प्यारे लाल, सुरेश प्रकाश पटेल, जय सिंह अमर सिंह, प्रदीप कुमार, व लालता प्रसाद, रसीद बानो आदि सहखातेदार है इस गाटा संख्या पर बिलौली के पंकज वर्मा द्वारा जिलाधिकारी सीतापुर कार्यालय के खनन अनुभाग से साधारण मिट्टी की निकासी के लिए अनुज्ञा पत्र भी प्राप्त किया गया है इससे वह 16 नवम्बर से 14 जनवरी 2025 तक मिट्टी खनन कर सकते हैं ऐसे में खनन की शिकायत झूठी साविद होती है