
नैमिष टुडे/ऋषभ दुबे
कन्नौज DM से अवैध बूचड़खानों की शिकायत: लाइसेंस धारकों ने कार्रवाई की मांग की, जिले में अवैध तरीके से हो रही मीट की बिक्री
अवैध बूच़डखानों से लाइसेंस धारक परेशान
पहुंचे जिला अधिकारी कन्नौज की चौखट पर
अवैध बूच़डखानो व अवैध मीट दुकानों को बंद कराने की लगाई गुहार
जिला अधिकारी शुभ्रांत शुक्ल को दिया प्रार्थना पत्र
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 11 दिसंबर 2024 को मोहम्मद अकील तालग्राम शाहनवाज खान तिर्वा समीम खान छिबरामऊ ने संयुक्त रूप से जिला अधिकारी कन्नौज को एक प्रार्थना पत्र दिया प्रार्थना पत्र के माध्यम से उन्होंने अवगत कराया कि खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन कन्नौज द्वारा हम लोगों ने 2006 के सभी नियमों का पालन करके बफैलो मीट बिक्री का लाइसेंस प्राप्त किया है जिसका लगभग चार माह का समय बीत चुका है हम लाइसेंस धारक अपनी दुकानों को सुचारू रूप से चालू नहीं कर पा रहे हैं जिसमें सबसे बड़ी बाधा अवैध बूचड़खाने एवं अवैध मीट की दुकान आ रही हैं जो की रात के अंधेरे में अपना सारा काम कर लेते हैं अवैध बूचड़खाने चलने से सरकार को किसी भी प्रकार की आय नहीं होती है उसी के साथ बफैलो मीट सेवन करने वालों के स्वास्थ्य के साथ भी खिलवाड़ किया जाता है जनपद कन्नौज में मुख्य रूप से गुरसहायगंज समधन छिबरामऊ सौरिख सकरावा व सदर कन्नौज में अवैध रूप से बूचड़खाने एवं अवैध मीट की दुकान चल रही हैं जिससे लाइसेंस धारक जिला अधिकारी महोदय कन्नौज के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र अवैध बूचड़खाने एवं अवैध मीट दुकानों को बंद करने की गुहार लगाई