
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत के राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ में मनाया गया विश्व मानवाधिकार दिवस
संवाददाता/ दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर
विश्व मानवाधिकार कानून एवं अपराध नियंत्रण ट्रस्ट भारत की राष्ट्रीय अध्यक्षा नीतू सिंह दिनकर दिनकर की उपस्थिति और राष्ट्रीय संरक्षक एस.एस.दिनकर के निर्देशन में राष्ट्रीय कार्यालय लखनऊ जानकीपुरम सेक्टर जे लखनऊ में विश्व मानवाधिकार दिवस के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय कार्यालय प्रभारी/पर्यावरण संरक्षण अध्यक्षा रेनू वर्मा की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रीय अध्यक्षा द्वारा भारत माता, डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं धूप प्रज्ज्वलित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। सदस्यों द्वारा मानवाधिकार दिवस पर विस्तार से चर्चा की। विजय लक्ष्मी, सुनीता रस्तोगी,रवि लाल रस्तोगी राष्ट्रीय महा सचिव, ओम प्रकाश पाण्डेय राष्ट्रीय प्रभारी मीडिया/ प्रभारी, ज्योतिष श्रीवास्तव, धीरज रस्तोगी आदि सदस्य व पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।