विजय बने सहकारी चीनी मिल के प्रधान प्रबंधक
संवाददाता दिलीप त्रिपाठी
महमूदाबाद सीतापुर किसान सहकारी चीनी मिल महमूदाबाद के नवागत मिल प्रबंधक के रूप में विजय प्रकाश पांडेय ने बुधवार को कार्य भार ग्रहण कर लिया है इससे पहले वह बागपत की किसान सहकारी चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक थे कार्य भार ग्रहण कर उन्होंने मिल अधिकारी व कर्मचारी को स्पष्ट निर्देश दिए कि गन्ना किसानों को कोई भी समस्या नहीं होनी चाहिए मिल में पूरी छमता के साथ पेराई हो यह सुनिश्चित किया जाय