
लहरपुर सीतापुर दिलीप शुक्ल बहुत ही सैद्धांतिक व संवेदनशील व्यक्ति थे उनके न रहने से लहरपुर ही नहीं पूरे जनपद के लिए यह अपूरणीय क्षति है वो कट्टर कोंग्रेसी विचारधारा से ओतप्रोत व्यक्ति थे। मै जब भी चुनाव लड़ता था और उनके पास वोट मांगने आता था तब वो मुझसे स्पष्ट रूप से कह देते थे कि मै तो कोंग्रेसी हूँ मेरा वोट तो कांग्रेस को ही जायेगा पर वो मेरा आर्थिक सहयोग निश्चित रूप से करते थे ये उदगार उ0प्र0 पिछड़ा राज्य आयोग के अध्यक्ष (दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री) व सीतापुर के पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने पिछले दिनों लहरपुर के प्रमुख व्यवसाईं व समाजसेवी व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता दिलीप शुक्ल के आकस्मिक निधन के बाद उनके आवास पर पहुँच कर स्व0दिलीप शुक्ला के ज्येष्ठ पुत्र आशीष शुक्ला से मिलकर उन्हें शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद उपस्थित गडमान्य नागरिकों व पत्रकारों से कही। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख परमेश्वर भार्गव, पूर्व अध्यापक पुत्तूलाल तिवारी, सभासद मनीष शुक्ला, बेहटा पशुधन प्रसार अधिकारी आशुतोष तिवारी, पंकज शुक्ल,गिरजेश गुप्ता, पत्रकार दिनेश शुक्ला सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।
चित्र परिचय दिलीप शुक्ल के आवास पर परिजनों से संवेदना व्यक्त करते राज्यमंत्री राजेश वर्मा