खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया

लहरपुर, सीतापुर छात्रों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के उद्देश्य से विद्यालयों में प्रत्येक बृहस्पतिवार को पी एम पोषण योजना के तहत छात्रों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री के रूप में गजक , गुड़ चना,बाजरे की मीठी टिकिया,रामदाने की पट्टी आदि का वितरण किया जा रहा है, प्राथमिक विद्यालय ईरापुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बृहस्पतिवार को छात्रों को गुड़ और रामदाने की गजक का वितरण किया। उन्होंने इस मौके पर कहा कि, सरकार बच्चों की बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति संवेदनशील है इसीलिए समय – समय पर बच्चों के स्वास्थ्य और गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा से सम्बंधित बहुत सी कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, सोमवार को फल, बुधवार को दूध और अब बृहस्पतिवार को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री वितरित होने से जहां बच्चों में खुशी व्याप्त है वहीं इस योजना के शुरू होने से उनकी उपस्थिति भी बेहतर हो रही है। इस मौके पर मौजूद अभिभावक संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने पी एम पोषण योजना की तारीफ करते हुए कहा कि, इस योजना से जहां एक ओर बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर होगा वहीं किसान मोटा अनाज एवं अन्न श्री की श्रेणी में आने वाले अनाजों के उत्पादन में रूचि लेंगे।इस मौके पर 132 बच्चों को सप्लीमेंट्री न्यूट्रीशन सामग्री का वितरण किया गया। पीएम पोषण योजना के तहत जूनियर हाईस्कूल डिंगुरापुर में एक सौ तेरह बच्चों को गुड़ की गजक ,जूनियर हाईस्कूल शादी फतेहपुर में गुड़ चना तथा जूनियर हाईस्कूल मानपुर में एक सौ पचासी छात्रों को गुड़ चना वितरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें