अज्ञात वाहन ने महिला के मारी टक्कर मौके पर मौत ।
मिश्रित सीतापुर / आज दिनांक 5 दिसम्बर को रामप्यारी पत्नी रामगोविन्द नि. मढ़िया मजरा बानपुर थाना मिश्रित सीतापुर अपने बच्चो को स्कूल छोड़कर घर वापस आ रही थी । तभी समय करीब 9 बजे हाजीपुर नहर पुलिया के पास अज्ञात चार पहिया वाहन के द्वारा उनको टक्कर मार दी गई । जिससे मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई । मृतका के पति रामगोविन्द पुत्र हरद्वारीलाल नि. ग्राम मढ़िया मजरा बानपुर थाना मिश्रित द्वारा थाना हाजा पर सिकायती पत्र दिया था । कोतवाली पुलिस ने धारा 281/106(1) बी.एन.एस बनाम वाहन चार पहिया का चालक नाम पता अज्ञात पंजीकृत कराया है । मौके पर पुलिस बल पहुंचकर मृतका के शव का पंचायतनामा भराकर पोस्ट मार्टम हेतु जिला मुख्यालय सीतापुर भेज दिया है ।