
ऋषभ दुबे
नैमिष टुडे विशेष संवाददाता
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव कि अध्यक्षता में आवास पर संपन्न हुई
समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन पूर्व विधायक अरविंद सिंह यादव के आवास पर संपन्न हुई। बैठक की अध्ययता की विधानसभा अध्यक्ष उमेश पाल ने कहा कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करने के लिए निर्देशित किया किसानों को सरकार खाद तक मुहैया नहीं करा पा रही है ऐसी निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए जनता बिल्कुल तैयार बैठी है बैठक संचालन किया आदिल परवेज इस मौके पर बजरंग सिंह चौहान ह्रदयनारायण दुबे अंकुर सिंह यादव मीडिया प्रभारी अनुराग वाजपेयी धीरज कठेरिया डॉ धमेंद्र यादव रोविन जाटव विपिन जाटव शालिनी गुप्ता अंमिका अग्रवाल शहनाज अतुल कटेरिया अमन खान तस्लीम वारसी मोनू यादव ह्रदय नारायण दुबे साकेत जाटब लाखन सिंह जितेंद्र सादव मैजूद रहे