
विधायक निधि से हो रहे टीन शेड निर्माण में भ्रष्टाचार, अधिवक्ताओं में आक्रोश
संवाददाता /नैमिष टुडे
सफीपुर/ तहसील परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए विधायक बंबा लाल दिवाकर की निधि से बनाए जा रहे टीन शेड निर्माण में भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप न कराए जाने से अधिवक्ताओं में भारी रोष है।
अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन अध्यक्ष और महामंत्री को पत्र लिखकर टीन शेड निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार की जांच कराने और मानक के अनुसार निर्माण कार्य सुनिश्चित कराने की मांग की। इसके बाद बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दी।
बार एसोसिएशन ने इस मामले की शिकायत जेई मुकेश कुमार से की है और जल्द कार्रवाई की मांग की है। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी, तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।