
ऋषभ दुबे
नैमिष टुडे विशेष संवाददाता
खोजें जायेंगे स्वच्छता के नन्हे सिपाही और जिम्मेदार गृहणी
घर जाकर पालिकाध्यक्ष करेंगे सम्मानित
गंदगी फैलाने वालों से गुलाब देकर की जायेगी स्वच्छता की अपील
कूड़ा वाहन संचालक अब आपके घर से कचरा लेने के साथ साथ आपसे सेल्फी की अपील भी करेंगे. नगर पालिका सभागार में वाहन चालक और सफाई नायकों को प्रशिक्षण देते हुए तकनीकी सलाहकार गौरव त्रिपाठी अमर ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी पूरा हो सकता है, जब नागरिकों की सक्रिय भागीदारी होगी उन्होंने बताया कि नाम, उम्र एवं वार्ड के नाम के साथ पंजीकरण कराने के बाद लगातार सात दिन तक नगर सेवा एप या नगर पालिका के हेल्पलाइन नंबर पर पालिका के वाहन में कूड़ा डालते हुए फोटो अपलोड करना है!
अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि प्रत्येक माह की 7 तारीख को लकी ड्रॉ निकाला जायेगा जिसमें भाग्यशाली बच्चों और महिलाओं को चेयरमैन मनोज दुबे पालिका प्रशासन के साथ विजेता के घर जाकर सम्मानित करेंगे l। उन्होंने कहा कि पालिका सफाई को लेकर संकल्पित है गंदगी फैलाने वाले नागरिकों से गुलाब देकर सफाई रखने की अपील की जायेगी l।
*पूर्व प्रधानमन्त्री अटल बिहारी की जयंती पर होगी निबंध प्रतियोगिता*
चेयरमैन मनोज दुबे ने बताया कि बच्चों के माध्यम से स्वच्छ नगर बनाने की परिकल्पना की है, उत्सव के माध्यम से अलग अलग वर्ग में कुल 31 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया था, उसी क्रम में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी की जयंती 25 दिसंबर को, पर स्वच्छता विषय पर जूनियर एवं सीनियर आयु वर्ग में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा, नाम लिखाने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है प्रतियोगिता पूरी तरह निःशुल्क है l
इस अवसर पर सफाई लिपिक अमरदीप, प्रवेश यादव, सफाई नायक एवं सभी कूड़ा वाहन चालक इत्यादि मौजूद रहे!