ग्राम पंचायत नरसिघौली में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने हेतु चार बार में निकली सरकारी धनराशि

ग्राम पंचायत नरसिघौली में अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कराने हेतु चार बार में निकली सरकारी धनराशि ।

 

जेई , प्रधान , पंचायत सचिव का खेल अंत्येष्टि स्थल पड़ा फेल ।

 

मिश्रित सीतापुर / शव यात्रा में शामिल लोग जब अंत्येष्टि स्थल पर कुछ पल बिताते हैं । तो उनको आभास होता है । कि जिस मोह माया के चक्कर में हम पड़े हैं । वह यहीं पड़ा रह जाएगा । इस लिए हाय हाय करने की क्या जरुरत है । किन्तु वहां से लौटने के बाद लोग एक बार फिर उसी मोह माया के चक्कर में पड़ जाते हैं । उसी की बानगी यहां की ग्राम पंचायत नरसिंघौली देखी जा सकती है । अंत्येष्टि स्थल के निर्माण हेतु कई बार में लाखों रुपए की सरकारी धनराशि आहरित होकर खर्च होने के बावजूद भी अभी तक अंत्येष्टि स्थल अधूरा पड़ा हुआ है । आपको बता दें । कि ग्राम पंचायत नरसिंघौली में दिनांक 5 अप्रैल में 2023 को अंत्येष्टि स्थलों का विकास कराने हेतु मां अन्नपूर्णा ट्रेडर्स के खाते में भुगतान व संदीप कुमार अरुणोदय मिश्रित एवं सोहनलाल के खाते पर 5 लाख 10556 रुपए का भुगतान किया गया है । वहीं 7 जुलाई 2023 को दूसरी बार मां अन्नपूर्णा ट्रेडर्स एवं गोला बाबा ईंट उद्योग के खाते में 2 लाख 13796 रुपए का भुगतान किया गया है । इसी तरह तीसरी बार शैलेंद्र कुमार सिंह , अरुणोदय मिश्रित , संदीप कुमार , सूर्य प्रकाश , आकाश कुमार , विवेक कुमार के नाम 68 हजार 770 रुपए का भुगतान किया गया है । चौथी बार अरविंद कुमार , बबलू कुमार , राहुल कुमार , हरिशंकर , सुभाष राठौर , शूघर लाल के नाम 61हजार 650 रुपए का भुगतान किया गया है । लेकिन फिर भी अंत्येष्टि स्थल अभी तक आधा अधूरा पड़ा हुआ है । अंत्येष्टि स्थल के अंदर बने शौंचालय पूरी तरह से दुरुस्त नहीं है । बैठने हेतु कोई टीन सेड नहीं है । लोगों के रुकने हेतु एक कमरा बना हुआ है । वह भी पूरी तरह से अधूरा पड़ा हुआ है । बाहर से रंगाई पुताई कराके रंग रोगन कर दिया गया है । ताकि अंत्येष्ट स्थल का कार्य पूर्ण दिखाई दे । अंदर सभी व्यवस्थाएं अपूर्ण हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन को गंभीरता से पहल करके जांच कराकर संबंधित ग्राम प्रधान वेदप्रकाश पंचायत सचिव संजीव कुमार एमबी करने वाले जेई के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें