
सांडा में हुआ दर्दनाक हादसा तीन की मौत एक महिला घायल
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर थाना क्षेत्र बिसवां अंतर्गत सांडा बिसवां मुख्य मार्ग पर सकरन मोड़ पर दोपहर करीब 1:00 बजे ओवरलोड ट्रक से बाइक टकरा गई जिसके चलते बाइक सवार एक युवक व दो बच्चों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं महिला गंभीर रूप से घायल हुई जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में भर्ती कराया गया जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया गया थाना सकरन के ग्राम मुर्थना निवासी सफीकुल निशा पत्नी फिरोज अपने देवर अफरोज 20 वर्ष व पुत्र अनस 6 वर्ष और अट्टू 3 वर्ष के साथ सोमवार को करीब 1 बजे थाना क्षेत्र बिसवां के गांव सरैया बारासिंघा बाइक से अपने मायके को जा रही थी तभी थाना क्षेत्र बिसवां के सांडा सकरन मोड़ पर गन्ने से भरे ओवरलोड ट्रक से भीषण हादसा हो गया जिसके चलते घटनास्थल पर ही अफरोज अनस और अट्टू की ट्रक से कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई तो वहीं सफीकुल के दोनों पैरों के ऊपर से ट्रक निकालने से गंभीर रूप से घायल हुई जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांडा में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला मुख्यालय के लिए रिफर कर दिया गया घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि ट्रक और बाइक दोनों एक ही दिशा में बिसवां की ओर जा रहे थे। ओवरलोड गन्ने के ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिससे बाइक गिर गयी और ट्रक में फंसकर लगभग सौ मीटर तक घिसटती चली गई। इसी दौरान बाइक चालक समेत दोनों बच्चों के ट्रक की पहिए के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गई