
मांगलिक कार्यक्रम से वापस आते कोतवाली देहात में व्यापारी व पत्रकार से हुई लूट
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर कोतवाली देहात अंतर्गत ग्राम कनवाखेडा पुल पर बीती रात 11 बजे के लगभग बदमाशों ने स्विफ्ट गाड़ी को रोक लिया तथा रास्ता पूछा तथा जैसे गाड़ी रूकी बदमाशों द्वारा गाड़ी की चाबी निकाल ली तथा व्यापारी के ऊपर तमंचा लगा दिया उसके पश्चात व्यापारी व पत्रकार अवनीश सिंह से गले की चैन नगदी तथा अन्य साथ में जो लोग बैठे थे उनसे नगदी और सामान छीन लिया और तमंचा लहराते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए भागते हुए बदमाश कनवाखेडा में रोड़ पर लगें सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गये बदमाशों का भागते हुए का सीसी टीवी फुटेज पुलिस को मिल गया है बदमाशों की पहचान की जा रही है। तथा मामले की गहनता से पुलिस जांच कर रही है। क्षेत्रीय लोगों का कहना है काफी अरसे के बाद इस रोड़ पर लूट की घटना हुई है जिससे क्षेत्रीय लोगों में दहशत व्याप्त हो गई है। तथा क्षेत्रीय नागरिकों ने कोतवाली देहात की पुलिस चौकी बाईपास ओवरब्रिज के पास बनायें जाने की मांग की है