
इंजेक्शन लगाने के बहाने उतारे कपड़े, किया रेप , वीडियो बनाकर वायरल करने की दी धमकी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सिधौली सीतापुर क्षेत्र के एक झोलाछाप डॉक्टर पर एक नाबालिक किशोरी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। किशोरी ने पुलिस को तहरीर देकर झोलाछाप डॉक्टर पर इंजेक्शन लगाने के बहाने कपड़े उतारने, रेप करने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई। क्षेत्राधिकारी सिधौली स्वयं मौके पर जांच करने पहुंचे। पीड़िता की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर लिया है और आरोपी को गिरफ्तार कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। बताते चलें कि रामपुर कला थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी ने सिधौली कोतवाली क्षेत्र के कुंवरगद्दी में स्थित झोलाछाप डॉक्टर ताकिब के क्लीनिक पर दवा लेने आई थी। आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के बाद झोलाछाप डॉक्टर ने उसके साथ हैवानियत की। पीड़िता ने कोतवाली पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि झोलाछाप डॉक्टर ने पहले उसके कपड़े उतार कर उसके साथ जबरदस्ती रेप किया और फिर उसका वीडियो बनाया और वायरल करने की धमकी दी। पीड़िता स्वयं को डॉक्टर के चंगुल से बचाकर अपने घर पहुंची और परिजनों को आप बीती सुनाई। जिसके बाद परिजनों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई। किशोरी से रेप व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने जैसी बात सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे और जमकर हंगामा काटा परिजनों से बात की गई तो परिजनों ने कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की। जबरदस्ती रेप व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने जैसे गंभीर आरोप की तहरीर मिलते ही कोतवाली पुलिस हरकत में आ गई। क्षेत्राधिकार सिधौली स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की। कोतवाली पुलिस ने उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद पीड़िता की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर लिया और आरोपी को हिरासत में ले लिया इस विषय में जब अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है। सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। आरोपी को गिरफ्तार न्यायालय भेजा जा रहा है।