
एम एस मेडिकल स्टोर द्वारा निःशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर जनपद के विकासखंड लहरपुर के अंतर्गत गंगादीनपुरवा में एम एस मेडिकल स्टोर द्वारा निःशुल्क नेत्र कैंप का आयोजन किया गया कैंप का उद्घाटन यूपी सरकार के कारागार राज्य मंत्री सुरेश राही ने फीता काट कर किया कैंप में 190 मरीजों की आंखों का परीक्षण किया गया जिसमे 70 मरीजों की भर्ती की गई ग्रामीणों ने निःशुल्क कैंप से मिलने वाली सुविधा की प्रशंसा की और डॉ अनीश ने बताया की हम कई कैंप जनता की सुविधा के लिए लगवाते रहते है जिससे क्षेत्र की गरीब जनता की आंखों की रोशनी की समस्या न हो कैंप में लवकुश शुक्ल राजेश राजवंशी डॉ हर्षित शुक्ला डॉ अविनाश यादव पैरा मेडिकल शोभिता कोमल रोहित श्रीवास्तव शाहनवाज हुसैन मुकेश कुमार कैंप अगनाइजर रामकिशोर शुक्ला आयोजक डॉ अनीश ग्राम प्रधान राजेश कुमार उत्तम शर्मा पूर्व जिला पंचायत मो जालिश मोअकरम सलीम एकराम विशाल जायसवाल आदि ने इस कैंप में भारी संख्या में लोग पैरा मेडिकल स्टॉफ मौजूद रहा है