
अपनी मांगों को लेकर 28 नवंबर को आंगनबाड़ी करेगी धरना प्रदर्शन
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
सीतापुर। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों व पदाधिकारी के द्वारा 28 नवंबर को अपनी मांगों को लेकर जिला मुख्यालय विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन किया जाएगा l सरकार द्वारा आगनबाडी केन्द्रो पर आउट शोसिंग एजुकेटर पद पर भर्ती किये जाने के विरूद्ध तथा मानदेय बढ़ाये जाने सहित अन्य स्थानीय मांगो को लेकर जनपद की सैकडो आगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आगनबाडी एवं सहायिका आगामी 28.11.2024 को विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन करेगी। यह जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश राज्य आंगनबाडी कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रदेश में आंगनबाडी केन्द्रो पर सरकार वर्षों से तैनात आगनबाडी कार्यकत्री के अतिरिक्त एजुकेटर पद पर सृजित करते हुए उनकी भर्ती करने की तैयारी कर रही है, इस सम्बन्ध में दिनांक 24.08.2024 को शासनादेश भी जारी किया जा चुका है और उनका मानदेय भी आगनबाडी कार्यकत्रियों से अधिक 10,313/- रू0 प्रतिमाह है। सवाल यह है कि जब 20 वर्षों से सारी योग्यता एवं अनुभव रखने वाली आगनबाडी कार्यकत्रीया मानदेय बढ़ाकर उन्हें ही क्यों नही बनाया जा रहा है। बाहर से भर्ती करने की क्या आवश्यकता है सरकार के इस भेदभाव पूर्ण रवैये से पूरे प्रदेश की कार्यकत्रियों में रोष एवं आक्रोश की भावना व्याप्त है और जिलों धरना प्रदर्शन कर एजुकेटर भर्ती को निरस्त करने की मांग की जा रही है। इसी कम मे आगामी दिनांक 28 नवम्बर 2024 को जनपद की सैकडो आगनबाडी कार्यकत्री, मिनी आगनबाडी, एवं सहायिका कर्मचारी विकास भवन पर धरना प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री जी को सम्बोधित मांग पत्र जिलाधिकारी महोदय के माध्यम से दिया जायेगा। साथ ही कुछ स्थानीय मांगो पर जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास से वार्ता कर समस्याओं का समाधान कराया जायेगा!