डॉ आनंद डॉ पुतान जैसे झोलाछाप डॉक्टर कर रहे अपनी मनमानी
नैमिष टुडे
अभिषेक शुक्ला
कमलापुर सीतापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा से महज दो किलो मीटर की दूरी पर बड़े पैमाने पर संचालित हो रहे झोलाछाप डॉक्टर पुतान डॉक्टर आनंद डॉक्टर शकील जैसे फर्जी क्लीनिक संचालित हो रहे हैं सूत्रों की माने तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा क्षेत्र के अंतर्गत कमलापुर,मास्टरबाग, कुंवरगड्डी, भंडिया आदि जगहों पर सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला देखने को मिलता रहता है आए दिन कहीं ना कहीं छोटी बड़ी घटनाएं भी होती रहती हैं इसके बाद भी जिम्मेदार मौन रहते हैं जहां एक तरफ स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक के कड़े आदेश जारी होते हैं की फर्जी हॉस्पिटलों पर लगातार कार्यवाई की जाए लेकिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के अधीक्षक इन सभी आदेशों को हवा हवाई करके कागजों पर ही रख देते हैं और कार्यवाही कागजों पर ही सिमट कर रह जाती है सूत्रो की माने तो कुछ डॉक्टरों में तो यह भी चर्चाएं होती रहती हैं कि हमें किस चीज का डर जब हम कसमंडा सीएचसी अधीक्षक को मंथली पैसा देते हैं तो हमें डरने की क्या जरूरत यदि झोलाछाप डॉक्टरों से मंथली पैसा लिया जाता है तो क्या वह पैसा स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों तक जाता है जिसके चलते उच्च अधिकारी कार्यवाही करने से कतराते रहते हैं क्या मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीतापुर या सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमंडा के अधीक्षक करेंगे कोई कार्यवाई या फिर सब ऐसे ही झोलाछाप डॉक्टरों के अवैध क्लिनिक संचालित होते रहेंगे बना सवाल