मिश्रित ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव एक लोकल अखबार में टेन्डर प्रकाशन कराकर शासनादेश की उड़ा रहे धज्जियां । 

मिश्रित ब्लाक में तैनात पंचायत सचिव एक लोकल अखबार में टेन्डर प्रकाशन कराकर शासनादेश की उड़ा रहे धज्जियां ।

 

मिश्रित सीतापुर / ग्राम पंचायत में मनरेगा से कराए जाने वाले पक्के विकास कार्यों को लेकर प्रदेश शासन व्दारा राष्ट्रीय अखबारों में टेंडर प्रकाशन कराने की मनरेगा गाइड लाइन जारी की गई है । परन्तु ब्लाक मिश्रित में शासन का आदेश पूरी तरह से हवा हवाई साबित हो रहा है । मिश्रित ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा विकास कार्यों में गड़बड़ घोटाला करने के लिए टेंडर जनपद से प्रकाशित एक अखबार में प्रकाशन कराया जा रहा है । जिसकी तरफ जिला प्रशासन भी मूंक दर्शक बना हुआ है । कहना गलत न होगा कि जनपद मुख्यालय से प्रकाशित एक अखबार मिश्रित ब्लाक में टेंडर प्रशासन के लिए काफी चर्चित चल रहा है । सूत्र तो यहां तक बताते हैं । कि ग्राम पंचायतो में संबंधित कार्य पहले करा दिए जाते हैं । और टेंडर प्रकाशन बाद में कराया जाता है । यह चर्चित लोकल अखबार फर्जी प्लेट बनाकर बैक डेट में टेंडर प्रकाशन करने का खेल खेल कर अच्छी खासी कमांई कर रहा है । गौरतलब हो कि पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के खंडविकास अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बीते 8 नवंबर 2024 को पत्र संख्या 199 / मनरेगा / स्पष्टीकरण 24 -25 समस्त ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी , तकनीकी सहायक , रोजगार सेवक को निर्देश जारी किया है । कि जनपद से प्रकाशित लोकल अखबारों के बजाय शासन से जारी मनरेगा गाइडलाइन के अनुसार टेंडर प्रकाशन राष्ट्रीय अखबारों में कराने के निर्देश दिए हैं । और इस कार्य के लिए जनपद से प्रकाशित लोकल अखबारों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है । मजेदार बात यह है कि पड़ोसी जनपद लखीमपुर के खंडविकास अधिकारी द्वारा मांमले को गंभीरता से लेकर जहां पत्र जारी किया गया है । वहीं मिश्रित ब्लाक के खंड विकास अधिकारी व एपिओ मनरेगा कार्यवाही के बजाय बहती गंगा में हांथ धोकर शासकीय मंसूबों को खुले आम चूना लगा रहे हैं । जिसकी तरफ जिला प्रशासन व प्रदेश के ग्राम विकास आयुक्त को गंभीरता से जांच कर कार्यवाही करने की आवश्यकता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

नमस्कार,नैमिष टुडे न्यूज़पेपर में आपका स्वागत है,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे 9415969423 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें