प्रापर्टी डीलर से मुक्त कराई 1. 20 करोड की सरकारी भूमि
लखनऊ शासन के आदेशों के क्रम में नगर आयुक्तइंद्रजीत सिंह जी के निर्देशानुसार नगर में अवैध कब्जेदारों पर कार्यवाही एवं सरकारी भूमियों,संपत्तियों को कब्जा मुक्त करवाये जाने हेतु लगातार सघन अभियान चलाए जा रहे हैं। अभी तक करोड़ो रुपयों की विभिन्न सरकारी भूमिध्संपत्ति, जो विगत लंबे समय से कब्जे में थीं, उन्हें खाली करवाया जा चुका है और लगातार एक के बाद एक बड़ी कार्यवाहियों को अमल में लाया जा रहा है। आज नगर निगम की टीम ने प्रापर्टी डीलर द्वारा कब्जा की गई 1 करोड़ बीस लाख बाजारू कीमत वाली भूमि को कब्जा मुक्त कराया। नगर आयुक्त व पंकज श्रीवास्तव अपर नगर आयुक्त के आदेशानुसार संजय यादव प्रभारी अधिकारी सम्पत्ति के निर्देश के क्रम में ग्राम-सैदपुर जागीर, तहसील-बक्शी का तालाब व जिला-लखनऊ की खसरा संख्या-255 राजस्व अभिलेख में घूरा(कूड़ा डालने का स्थान) के रूप में दर्ज भूमि पर अवैध रूप से बाउण्ड्रीवाल बनाकर किये गये अवैध कब्जों को नायब तहसीलदार श्री राजेन्द्र कुमार के नेतृत्व में तहसील के क्षेत्रीय लेखपाल श्री अनुज मिश्रा व नगर निगम लेखपाल श्री संदीप कुमार की उपस्थिति में थानाध्यक्ष थाना-जानकीपुरम द्वारा उपलब्ध करायी गयी पर्याप्त पुलिस बल की उपस्थिति में शांतिपूर्ण ढंग से 2000 वर्गफुट भूमि से कब्जा हटवा दिया गया। उक्त अवैध कब्जें से मुक्त कराई गई भूमि की बाजारू कीमत लगभग 01 करोड़ 20 लाख होगी।