किशोर की हत्या पर परिजनों ने किया सड़क जाम आरोपियों पर कार्रवाई के आश्वासन पर माने
उन्नाव/ उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र में शनिवार से लापता बच्चे का बीती शाम शव बरामद होने के मामले में पुलिस के रवैए से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने शुक्लागंज फोरलेन पर जाम लगा दिया। इसकी सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सिटी मजिस्ट्रेट, सीओ सिटी, सीओ बीघापुर समेत तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद परिजन शव बरामदगी स्थल देखने और आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने की शर्त पर मानें। चौकी में अधिकारियों की मौजूदगी में मृत बच्चे के पिता ने पांच लोगों को नामित करते हुए तहरीर दी। बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र के मगरवारा गांव निवासी राम मोहन का बेटा अजय बीते शनिवार को अपनी बहन व भाई के साथ कबाड़ बीन कर बेचने गया था। उसके भाई बहन घर पहुंच गए।लेकिन बच्चा घर नहीं पहुंचा। काफी खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो पिता ने तहरीर देते हुए गुमशुदगी दर्ज कराई। खोजबीन के दौरान कबाड़ वाली दुकान के बगल में स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के सीसीटीवी में एक युवक बच्चे का हाथ पकड़ कर ले जाते दिखाई दिया। पुलिस ने कई दफा उस दुकान में बैठने वाले युवकों से पूछताछ की। बुधवार दो युवकों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई। जिसमें एक ने पिटाई के दौरान बच्चे की मौत होने की बात स्वीकार की। देर शाम पुलिस ने उसकी निशानदेही पर शव बरामद कर मॉर्च्युरी पहुंचा दिया। इस दौरान न पुलिस ने फॉरेंसिक टीम से साक्ष्य संकलन कराया। परिजनों को मौके पर नहीं बुलाया। पुलिस के इस रवैये से नाराज परिजनों व ग्रामीणों ने उसी कबाड़ की दुकान व लकड़ी के टाल के सामने उन्नाव शुक्लागंज फोरलेन जाम कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। सदर कोतवाल प्रमोद कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। हालांकि परिजन नहीं माने। बाद इसके सीओ सिटी सोनम सिंह ने भी लोगों को शांत कराने का प्रयास किया लेकिन बात नहीं बनी। बाद कुछ संभ्रांत ग्रामीणों के समझाने पर परिजन शव बरामदगी स्थल दिखाने और तत्काल आरोपियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की शर्त पर माने। सीओ व कोतवाल ने परिजनों को ले जाकर शव बरामद होने वाली जगह दिखाई। इसके बाद मृत बच्चे के घर पहुंचे। यहां सिटी मजिस्ट्रेट व बीघापुर सीओ ऋषिकांत शुक्ला भी पहुंच गए। सभी अधिकारी परिजनों को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां मृतक के पिता ने लखनऊ के बंथरा थाना क्षेत्र निवासी राजेश पटेल पुत्र कौशल पटेल, सदर कोतवाली के रुपनीखेड़ा निवासी राजा पुत्र रामचंद्र, सदर कोतवाली के मगरवारा गांव निवासी निर्भय सिंह, मनीष सिंह व अभय सिंह पुत्रगण स्व. वासुदेव सिंह पर बेटे को गायब कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। जिसके बाद पुलिस मृतक के पिता को साथ लेकर कोतवाली चली गई। जाम के चलते मार्ग पर तकरीबन एक घंटे तक वाहनों का आवागमन बाधित रहा।